चित्रकूट ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में निरीक्षक केशव प्रसाद दुबे प्रभारी एण्टी डकैती टीम जनपद चित्रकूट तथा उ0नि0 शिवप्रसाद रावत प्रभारी एण्टी डकैती टीम चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा की सयुक्त टीमों द्वारा 10000/- रुपये के इमानी अभियुक्त हेमराज उर्फ दद्दू कोल पुत्र बाबाजान निवासी बड़ा कोलान मजरा डोडामाफी थाना मारकुण्डी चित्रकूट को 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किय गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा थाना मझगवां जनपद सतना म0प्र0 में बबुली कोल गैंग के साथ लूट तथा अपहरण के कई मुकदमें पंजीकृत है जिसकी गिरफ्तारी पर म0प्र0 पुलिस द्वारा 10000/- रुपये का इमान घोषित किया गया था ।
डकैत का विवरण
अभियुक्त हेमराज उर्फ दद्दू कोल पुत्र बाबाजान निवासी बड़ा कोलान मजरा डोडामाफी थाना मारकुण्डी चित्रकूट
बरामदगी
1 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315
चित्रकूट : दस हजार का ईमानी डकैत हेमराज उर्फ दद्दू गिरफ्तार