प्रदर्शनी में मुख्यतः ओ.डी.ओ.पी. प्रोडक्ट (मूंज क्राफ्ट) एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गए
प्रयागराज। जनपद के भावी उद्यमियों में उद्यमशीलता की भावना को जागृत कर औद्योगिक क्रियाकलाप के माध्यम से रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन.सी.जेड.सी.सी.), प्रयागराज के परिसर में उद्यम समागम सह दो दिवसीय ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी द्वारा किया गया।
मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कहा भावी उद्यमियों में उद्यमशीलता की भावना को जागृत करते हुए औद्योगिक क्रियाकलाप के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कराना सरकार का लक्ष्य है। लोन की स्कीम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना से ऐसी योजनाओं के क्षेत्र में लोगों को आगे आना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही स्वालम्बी बनेंगे। मेरा कहना है कि बड़े उद्योग लगाने के लिए अधिक धन की आवश्यकता होती है परन्तु रोजगार के सृजन कम होता है छोटे-छोटे उद्योग लगाने पर धन की आवश्यकता भी कम होती है लेकिन रोजगार का सृजन अधिक होता है। जिसके माध्यम से बेरोजगारी की समस्या को दूर कर प्रदेश को प्रगति के पथ में आगे बढेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्रदेश में 400 करोड़ का ऋण वितरण करते हुए लगभग 40000 रोजगार सृजन कराया जा चुका है जबकि प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना के अंतर्गत 5000 करोड़ रुपए का वितरण करते हुए लगभग 500000 रोजगार सृजन किया गया है साथ ही प्रदेश में अब तक 100000 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया है जिससे आगे आने दिनों में उनकी आय मजबूत होगा ही जीवन की कार्यशैली भी बदलेगी।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने कहा निवेश मित्र पोर्टल में 20 विभागों के पोर्टल को सम्बद्ध करते हुए एक ही पोर्टल के माध्यम से समयबद्ध लाइसेंस देने का प्रावधान किया गया है। ताकि उद्योग लगाने वालों को कठिनाई नहीं होगी। अगर कठिनाई होती है तो आवाज जरूर उठाए। बैंक ऑफ बड़ौदा को लीड बैंक बनाया गया है। जिससे बैंक और उद्योग विभाग मिलकर प्रदेश में उद्योग लगाने वालों की मदद कर सकें। एमएसएमई मंत्री ने कहा एमएसएमई को मजबूत करने पर ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा । ओडीओपी के अंतर्गत कस्टमर सामान खरीदता है उसका भुगतान न होने पर उसकी राशि आरसी के माध्यम से वसूली की जाएगी। ताकि उसे सही समय पर पैसा मिल सकें। ओडीओपी अंतर्गत मूंज क्राफ्ट जो प्रयागराज को अधिकृत किया गया है बेहतर मार्केट प्रदान करना सरकार का कार्य है। जिससे ओडीओपी के अंतर्गत कार्य करने वाले लोगों की सुरक्षा होगी और विश्वास बढेगा।
इससे पहले जिला उद्योग एवं उद्यम एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज एवं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास संस्थान नैनी, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद के भावी उद्यमियों में उद्यमशीलता की भावना को जागृति कर औद्योगिक क्रियाकलाप के माध्यम से रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से 10 व 11 अक्टूबर, 2019 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज के परिसर में उद्यम समागम सह दो दिवसीय ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, खादी व ग्रामोद्योग के कर कमलों के द्वारा किया गया प्रदर्शनी में मुख्यतः ओ.डी.ओ.पी. प्रोडक्ट (मूंज क्राफ्ट) एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ खादी विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग, मत्स्य विभाग, हथकरघा, बैंक, खाद्य प्रसंस्करण इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गए है। कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया गया है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत नाई, बढ़ई लोहार ,हलवाई ,टोकरी बुनकर आदि क्षेत्रों के 125 कारीगरों को निशुल्क आधुनिक टूल किट प्रदान किया गया जिसमें से प्रमुख रूप से अनिल कुमार विश्वकर्मा, विष्णु शंकर, मोहम्मद वसीम ,सतीश धईकार मंत्री के हाथों से टूल किट मिलने पर खुशियों से चहक उठें।साथ ही आशुतोष भट्ट महेवा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ग्यारह लाख रुपए का चेक इंडियन ओवरसीज बैंक महेवा का प्रदान किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के मूंज क्राफ्ट प्राप्त लाभार्थियों को निशुल्क टूल दिया गया। टूल किट प्रमुख रूप से आबदा, फरयाना, फरहीन, सुल्ताना आदि रहे।उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में लगभग 100 स्टालों में प्रयागराज की काफी संख्या में सहभागिता दी परंतु आजमगढ़ वाराणसी मिर्जापुर आज जनपदों के कारीगरों ने प्रदर्शनी में भाग लेने में पीछे नहीं रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त सुधांशु तिवारी, उपायुक्त उद्योग ए के चैरसिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह ,उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार, डीसीएनएलएम, डिप्टी कमिश्नर वार्णिज्य कर, डीडीएम नाबार्ड ,एलडीएम लीड बैंक अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, खादी व ग्राम उद्योग अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन,अनिल अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स ,जगदीश गुलाटी सहित विश्वकर्मा एवं ओडीओपी के लाभार्थी उपस्थित रहे जनपद के गणमान्य व्यक्तियों, उद्यमियों ने सहभागिता दिया।