शहर को गंदगी व जलभराव की समस्या से मुक्त कराने के लिये मण्डलायुक्त की नई पहल

  • नए नालों के निर्माण, पुरानें नालों के नवीनीकरण, पम्पिंग स्टेशनों की स्थापना आदि की कार्ययोजना तैयार


प्रयागराज। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने शहर को जलभराव व गंदगी की समस्या से मुक्त करने हेतु एक व्यापक कार्ययोजना का खाका तैयार कर लिया हैं, इसके लिए उन्होंने जल निगम, स्टार्ट सिटी प्रोजेक्ट आदि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह इस कार्य योजना को लागू करने से पहले जनमानस व अन्य प्रतिनिधियों से इस पर चर्चा करके उनकी अहम सलाह भी ले लें, जिससे इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी न रहने पाये। इसके लिए कार्ययोजना का मानचित्र तैयार कर उसे प्रदर्शित भी किया जायेगा और सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों तथा जनसाधारण को आमंत्रित कर उनके समक्ष योजना का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इसके बाद उनकी महत्वपूर्ण सलाह को शामिल करते हुए इस योजना को शत-प्रतिशत त्रुटि रहित बनाते हुए धरातल पर साकार किया जायेगा।
इस योजना के तहत शहर में बने हुए पुराने नालों का चैड़ीकरण करने व उनकी मरम्मत करने का कार्य किया जायेगा और साथ ही नए नालों का निर्माण करते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जलभराव वाले सभी क्षेत्रों से इन नालों की बेहतर कनेक्टिविटी हो ताकि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और शहर का सारा पानी आसानी से इन नालों के द्वारा निकल सके। इसके लिए आवश्यकता के अनुरूप नए पम्पिंग स्टेशन बनाकर निचले इलाकों का पानी निकालने की योजना भी बनायी गई है। मोबाइल सबमर्सिबल पम्प के माध्यम से भी जल निकासी के कार्य को और सुगम बनाया जाएगा।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए समस्त नगर वासियों तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। सभी को मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य करना है और स्वच्छता के मानक स्थापित करते हुए एक आदर्श शहर की स्थापना करनी है ताकि शहर को मिलने वाले गिनीज रिकार्डों के समकक्ष एक नया मानक स्थापित किया जा सके।