प्रयागराज। जिले के दुर्गा पूजा के बाद किया जाने वाला मूर्ती विसर्जन को लेकर प्रशासन ने नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। विगत वर्षों में नवरात्रि पूजा पंडालों से देवी प्रतिमाओं का विसर्जन संगम क्षेत्र स्थित काली घाट बने तालाब पर होता रहा है किन्तु इस वर्ष बाढ़ के कारण विसर्जन काली घाट स्थित तालाब में न होकर अंदावा स्थित महेन्द्र सिंह डिग्री कॉलेज के निकट बने तालाब में दिनांक 8 और 9 अक्टूबर को किया जायेगा।
देवी प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी
• प्रतिमा विसर्जन स्थल पार जाने का मार्ग शहर क्षेत्र से जीटी जवाहर चौराहा – शास्त्री पुल – झूंसी – अन्दावा चौराहा से बाएं मुड़कर सहसों मार्ग से हरिधाम अस्पताल के निकट से दाहिने मुड़कर पटेल बाग मार्ग से सीधे तालाब तक जायेंगे तथा वापसी वाराणसी रोड से अन्दावा चौराहा – झूंसी – शास्त्री पुल होकर शहर क्षेत्र रहेगा ।
• वाराणसी जौनपुर – प्रयागराज के मध्य आवागमन करने वाली रोडवेज की बसों का संचालन शास्त्री पुल / झूंसी क्षेत्र से न होकर तेलियरगंज फाफामऊ पुल – थरवई – सहसों मार्ग से होगा । जनसामान्य से अपील है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु मार्ग पर आवागमन करने से बचें अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ।