कौशाम्बी ब्यूरो। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज पहुँचे अपने गृह जनपद कौशाम्बी। अपने पिता स्व. श्याम लाल मौर्य के प्रथम पुण्यतिथि पर जिले वासियो को दिए लगभग 160 करोड़ की सौगात। जिसमे मुख्य रूप से सिराथू ओवर ब्रिज को लेकर सिराथू समेत कौशाम्बी वासियो के लिए विकास का मील का पत्थर साबित होगा सिराथू में पुल का निर्माण। डिप्टी सीएम ने सिराथू नगर पंचायत के लोगो से की अपील की पुल निर्माण में थोड़ी बहुत समस्याओं का भी सामना करना पड़े तो लोग उनका सहयोग करे सिराथू समेत कौशाम्बी के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ेगा आपका लाल। इस दरमियान सिराथू विधायक शीतला प्रसाद , जिले के सांसद विनोद सोनकर व *चायल विधायक संजय गुप्ता ने भी स्व.श्री श्याम लाल मौर्य जी के चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लोगो को संबोधित किया । साथ ही मौजूद भीड़ को अस्वस्थ करते हुए चायल विधायक संजय गुप्ता ने कहाँ की आज जो भी कौशाम्बी में विकास हो रहा है वह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आशीर्वाद से ही हो रहा है। ऐसे ही आपका सहयोग मिलता रहा तो चायल समेत कौशाम्बी का विकास को देखकर विरोधियों के पसीने छूटते रहेंगे*। इसी अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारो लोगो ने अपनी जाँच व उपचार करवाया। इस दौरान सिराथू नगर पंचायत अध्यक्ष भोला यादव, शिवमोहन मौर्य, अनिता त्रिपाठी ,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पिता की पूण्य तिथि पर गृह जनपद पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य