- बराताफ़रिक ग्राम पंचायत में 68 लाख घोटाले के अभिलेख गायब होने का मामला
कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड क्षेत्र के बरातफारिक ग्राम पंचायत में इस पंचवर्षीय योजना में 68 लाख 21 हजार 603 रूपया की रकम विभिन्न योजनाओ के जरिये बैक खातो से ग्राम पंचायत समिति ने निकाल तो लिया है लेकिन गांव में विकास कार्य नही हुए इस मामले की शिकायत डेढ वर्षो पूर्व ग्रामीणो ने डीएम से की जॉच के दौरान तत्कालीन एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत समिति को दोषी पाया
बार बार नोटिस देने के बाद भी पंचायत समिति द्वारा खर्च की गयी रकम के अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध नही कराया गया। जिस पर एडीओ पंचायत ने अपनी जांच आख्या डीपीआरओ को सौपते हुए यह कहा कि बरातफारिक गांव में सरकारी रकम में बडा घोटाला हुआ है।
जॉच आख्या के आधार पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को प्रधान और सिक्रेटरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देष दिया। डीएम के निर्देष पर शुरू हुयी यह जॉच डेढ वर्ष बाद भी किसी नतीजे पर नही पूरी हो सकी। कल तक पंचायत समिति के विरोध में जॉच आख्या भेजने वाले एडीओ पंचायत रातो रात गिरगिट की तरह रंग बदलकर पंचायत समिति के बचाव में बयानबाजी करने लगे है जिससे इनकी इमानदारी सवालो के घेरे में खडी हो गयी है
इस सम्पूर्ण प्रकरण की शिकायत जब पुनः जिला पंचायत राज अधिकारी के समक्ष पहुची तो उन्होने एडीओ पंचायत सिराथू को कडे शब्दो में निर्देषित करते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर बरातफारिक प्रकरण में सरकारी धन गबन करने वालो पर मुकदमा दर्ज कराकर सूचित किया जाए।