प्रयागराज। स्वराज्य मंच के राष्ट्रीय संयोजक अतुल द्विवेदी को उनके समाजिक योगदान को देखते हुए भारत सरकार के भारतीय खाद्य निगम में सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश का सदस्य नामित किया गया है, जिसका कार्यकाल आगामी दो वर्ष रहेगा।
स्वयं को नामित किये जाने पर श्री द्विवेदी ने प्रयागराज वासियों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर प्रदेश भर से मिल रही बधाईयों के बीच अतुल द्विवेदी ने कहा कि किसानों की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किये जा रहे विभिन्न तरह के प्रयास सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से किसानों के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने एवं संकल्पों को पूरा करने में उन्हें भी अपना योगदान देने का अवसर मिला इसके लिए वह एक बार पुनः प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।