भारत निर्वाचन आयोग चला रहा है 'मतदाता सत्यापन कार्यक्रम'

प्रयागराज। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहा है। निर्वाचक नामावली में अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम तथा सम्बन्धित प्रविष्टियों का सत्यापन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, चयनित कामन सर्विस सेन्टर, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं हेल्पलाइन नम्बर 1950 के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या द्वारा कर सकते है। इसके अतिरिक्त मोबाईल एप अथवा घर-घर सत्यापन के दौरान अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 के माध्यम से निम्न दस्तावेजों में से किसी एक की छाया प्रति बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराकर किया जा सकता है।
1-भारतीय पासपोर्ट, 2-ड्राईविंग लाइसेन्स, 3-आधारकार्ड, 4-राशनकार्ड, 5-सरकारी/अर्द्धसराकारी विभागों द्वारा जारी पहचान-पत्र, 6-बैंक पासबुक, 7-किसान पहचान-पत्र, 8-पैनकार्ड, 9-एनपीआर के तहत आरबीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड और उस पते के लिए आवेदक या उसके निकट सम्बन्धी जैसे माता-पिता इत्यादि के नाम पर नवीनतम पानी/टेलीफोन/बिजली/गैस कनेक्शन का बिल ।
 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक मतदाता को अपने नाम एव अन्य प्रविष्टियों का सत्यापन उपरोक्त साधनों में से किसी एक का उपयोग कर (आधार अनिवार्य नही है) मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अवधि में अनिवार्यरूप से किया जाना है। मतदाता के विवरण का सत्यापन आनलाइन होगा। यह कार्य राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिसे जन सहभागिता के द्वारा पूर्ण किया जा सकता है।
यह जानकारी अपर जिला मजिस्टेªट प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज विजय शंकर दूबे ने दी है।