अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई कलश यात्रा

प्रयागराज। शकुंतला कुंज कालोनी में राम जानकी मंदिर से एक कलश यात्रा निकाली गई।  इस कलश यात्रा का मकसद अयोध्या में राम मंदिर का जल्द निर्माण हो और सुप्रीम कोर्ट से जल्द राम मंदिर के पक्ष में फैसला आये । ये यात्रा करीब पांच किलोमीटर तक चली इस यात्रा में सैकड़ो राम भक्त शामिल हुए। शकुंतला कुंज कालोनी में बने राम जानकी मंदिर में भी भगवान राम सीता, कृष्ण,राधा और भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापित हुई जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । ढोल मजीरो के साथ नाचते गाते जय श्री राम के नारे भी जमकर लगाए गए। इस कलश यात्रा में डॉक्टर अरुण मिश्रा,संतोष वाजपेयी,वरुण श्रीवास्तव, के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे और महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया